के बयान का विरोध, कल धरना पर बैठेंगे फार्मासिस्ट
विधायक ने प्रशासक को कार्यशैली सुधारने को कहा
कई वार्डों में नाली के नहीं बनने और बने नाली की उचित सफाई नहीं होने से विधायक नाराज दिखीं और प्रशासक को कड़ी फटकार लगाई. उनके बिना आदेश के मनमाने तरीके से योजना का टेंडर करने एवं करोड़ों रुपए के मशीन की खरीदारी करने पर विनीत कुमार को डांट लगाई. उपस्थित लोगों ने साफ सफाई पर भी कई तरह के सवाल उठाए. जिसपर विधायक ने प्रशासक विनीत कुमार अपनी कार्यशैली सुधारने को कहा. जिसपर विनीत ने आठ दिनों का समय मांगा. विधायक ने कहा यदि आठ दिन के अंदर इन शिकायतों का निवारण प्रशासक ने नहीं किया तो इनके उपर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वो बाध्य होंगी. मौके पर प्रशासक विनीत कुमार, कनीय अभियंता यादव लाल महतो, निवर्तमान वार्ड सदस्य विशाल सिंह,अनुराग सिंह, संजू शर्मा, संजीव यादव, राजा यादव, राकेश शर्मा, विनय शांडिल्य, अजय झा, अविनाश चंद्रवंशी, रितेश लोहानी, अजीत कुमार,राजेश सिन्हा, सुदीप्तो घोष समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :राजद">https://lagatar.in/rjd-celebrated-27th-foundation-day/">राजदने मनाया 27वां स्थापना दिवसः केंद्र से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प [wpse_comments_template]
Leave a Comment