ने पत्नी साक्षी और जीवा के साथ मनाया नया साल, विराट-अनुष्का ने साथ बिताये पल
समाज की एकजुटता पर जोर
इस मौके पर डॉ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि यह पहला अवसर है जब परसाबाद में मोदी मिलन समारोह का आयोजन अहिवरन जयंती के शुभ अवसर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अहिरन जयंती मनाया जाता है, परंतु नए वर्ष के आगमन पर यह कार्यक्रम अपने आप में अकल्पनीय है. आने वाले दिनों में मोदी समाज में भी एकजुटता रहेगा तथा विभिन्न तरह की चल रहे कुरीतियों को आपस में मिल बैठकर दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है आज हम भले ही संख्या में कम हैं परंतु आज भी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर और देश के अन्य तरह की सेवाओं में हम सभी परिवारों के बच्चे योगदान दे रहे हैं यह अपने आप में गर्व की बात है. इसे भी पढ़ें– कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-meat-fish-business-worth-lakhs-on-the-arrival-of-new-year-businessmens-silver/">कोडरमा: नये वर्ष के आगमन पर लाखों के मांस-मछली का कारोबार, व्यवसायियों की चांदी

Leave a Comment