Search

कोडरमा : अहिवरन जयंती व नये वर्ष के मौके पर मोदी मिलन समारोह का आयोजन

koderma : जयनगर प्रखंड के परसाबाद में अहिवरन जयंती के मौके पर मोदी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉक्टर बीएनपी वर्णवाल जबकि संचालन सुभाष मोदी ने किया. बता दें कि इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरिहर मोदी, कृष्णा मोदी, प्रयाग मोदी, सुरेश मोदी, बासुदेव मोदी मौजूद थे. कार्यक्रम का प्रारंभ जुबली जूली, रानी, पायल, मनीषा, कशिश के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया. इसे भी पढ़ें– धोनी">https://lagatar.in/dhoni-celebrated-new-year-with-wife-sakshi-and-jeeva-virat-anushka-spent-moments-together/">धोनी

ने पत्नी साक्षी और जीवा के साथ मनाया नया साल, विराट-अनुष्का ने साथ बिताये पल

समाज की एकजुटता पर जोर

इस मौके पर डॉ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि यह पहला अवसर है जब परसाबाद में मोदी मिलन समारोह का आयोजन अहिवरन जयंती के शुभ अवसर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अहिरन जयंती मनाया जाता है, परंतु नए वर्ष के आगमन पर यह कार्यक्रम अपने आप में अकल्पनीय है. आने वाले दिनों में मोदी समाज में भी एकजुटता रहेगा तथा विभिन्न तरह की चल रहे कुरीतियों को आपस में मिल बैठकर दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है आज हम भले ही संख्या में कम हैं परंतु आज भी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर और देश के अन्य तरह की सेवाओं में हम सभी परिवारों के बच्चे योगदान दे रहे हैं यह अपने आप में गर्व की बात है. इसे भी पढ़ें– कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-meat-fish-business-worth-lakhs-on-the-arrival-of-new-year-businessmens-silver/">कोडरमा

: नये वर्ष के आगमन पर लाखों के मांस-मछली का कारोबार, व्यवसायियों की चांदी

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर सीओ शशिकांत सिंकर, मुरलीधर मोदी, हरिहर मोदी, जनार्दन मोदी, रामचंद्र मोदी, महेश मोदी, सुरेश मोदी, ज्योतिष मोदी, मनोज मोदी, विनोद मोदी, विनय कुमार, पंकज मोदी, पप्पू मोदी, चंदन मोदी, नीरज मोदी, टोनी देवी, सोनी देवी, गायत्री देवी, मोनिका बरनवाल, रामजी मोदी सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp