Search

कोडरमा : मोदी वर्णवाल समाज ने फलदार पौधों का किया वितरण

Koderma /JhumriTelaiya  : अहिवरण वंशज मोदी वर्णवाल समाज कोडरमा के द्वारा फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम राजगड़िया रोड स्थित मोदी सेवा सदन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी और संचालन सचिव पंकज कुमार वर्णवाल ने किया. मौके पर मोदी वर्णवाल समाज के सदस्यों के बीच 300 फलदार पौधों का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आम,अमरूद के पौधे थे. इस अवसर पर अहिवरण वंशज मोदी वर्णवाल समाज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा "हर घर पौधा, घर-घर पौधा" कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसी को देखते हुए अधिक से अधिक पौधा लगाकर ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा बनाना है. आज वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है और ग्लोवल वार्मिंग के चलते पर्यावरण समस्या विकराल हो रही है. इसलिए सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके. सचिव पंकज कुमार वर्णवाल ने कहा कि वंशज पिछले पांच वर्षों से पौधा वितरण का कार्यक्रम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक उपेंद्र वर्णवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद कुमार बर्णवाल ने कहा कि शुद्ध ऑक्सीजन मरीजों को नया जीवन देता है. पौधे हम इंसानों को ऑक्सीजन देकर जिंदा रखते हैं. अगर पौधे न हो तो प्रदूषण भरे माहौल में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. आप देख रहे होंगे पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, इसे रोकने के लिए हम सबको पौधरोपण जरूर करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cm-gave-a-gift-of-785-crores-to-the-district-foundation-stone-inauguration-of-228-schemes/">गिरिडीह

: सीएम ने जिले को दी 785 करोड़ की सौगात, 228 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp