किसान मोर्चा के तीनों नेताओं को पुलिस ने ‘पीआर बॉन्ड’ पर छोड़ा इस दौरान निरू पहाडी के समीप बिना नंबर के वाहन पर आए थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उनके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां खडे अन्य लोगों ने इसका विरोध जताया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.बाद में एक अन्य वाहन पर चार अन्य पुलिस कर्मी आए और वे भी मारपीट करने लगे़. मारपीट के बीच ही चार-पांच ढिबरा वाहन वहां आये तो थाना प्रभारी शशिकांत तथा सतीश पांडेय ने चार लाख रुपये लेकर सभी वाहनों को छोड दिया. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-minister-inaugurated-over-bridge-near-satsang/">देवघर
: मंत्री ने सत्संग के निकट ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन बाद में एक अन्य ढिबरा लोड वाहन आया, जिसे पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी.मेरे पिता के साथ मारपीट के दौरान इन लोगों ने रड और बंदूक के कुंदा से वार किया.इसके बाद ढोढाकोला जाने के रास्ते में दो किलोमीटर अंदर जंगल में ले जाकर मेरे पिता को जान से मारकर फेंक दिया. उनकी आंख को भी फोड दी गयी. साथ ही साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. इससे पहले सतीश पांडेय ने मेरे पिता के पॉकेट से दस हजार रुपये भी छीन लिये. निरू पहाडी के पास खडे लोगों ने इस पूरे वाक्या को देखा है. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-fatehpur-bdo-and-other-officials-accused-of-embezzlement-of-funds/">जामताड़ा
: फतेहपुर बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों पर राशि गबन का आरोप पुलिस ने इस आवेदन के आलोक में धारा 301,201 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है़. ज्ञात हो कि बुधवार दोपहर को अर्जुन साव का शव जंगल में बरामद होने के बाद जमकर बवाल हुआ था. स्थानीय लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया था.परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में लेकर मारपीट कर जान लेने का आरोप लगाया था.जाम स्थल पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मत्री अन्नपूर्णा देवी, जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, एसपी कुमार गौरव आदि पहुंचे थे. काफी समझाने पर लोगों ने जाम हटाया था, जबकि एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपों में घिरे थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसे भी पढ़ें-पीवीयूएनल">https://lagatar.in/dr-bhimrao-ambedkars-birth-anniversary-celebrated-at-pvunl-patratu/">पीवीयूएनल
पतरातू में मनायी गयी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
मेडिकल बोर्ड ने किया अंत्यपरीक्षण
बुधवार की देर रात सड़क जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर अंत्यपरीक्षण किया गया,ताकि किसी तरह का विवाद न रहे.गुरुवार को मृतक के गांव सपही में उसका अंतिम संस्कार किया गया. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-true-tribute-to-babasaheb-walking-on-the-path-shown-by-him-dc/">दुमका: बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- डीसी
विरोध दिवस मनाएगी माले
पुलिस पिटाई से मौत मामले की जानकारी के बाद गुरुवार को बगोदर से भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व अन्य सपही पहुंचे़. दोनों ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए.बिनोद सिंह ने पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. अर्जुन साव हत्याकांड को लेकर माले कोडरमा तथा गिरीडीह में विरोध दिवस मनायेगी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-congress-is-looking-for-spokesperson-will-be-selected-by-competition/">हजारीबाग: कांग्रेस तलाश रही प्रवक्ता,प्रतियोगिता से होगा चयन वहीं धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि अर्जुन साव की हत्या हुई है.इस घटना की भाकपा माले घोर निंदा करती है. हत्या की जांच प्रमंडलीय आईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के लोग ढिबरा पर आश्रित है.सरकार ढिबरा चुनने का अधिकार दे नहीं तो रोजगार मुहैया कराए. मौके पर माले जिला सचिव राजेन्द्र मेहता, इब्राहिम अंसारी, विनोद पांडेय, कृष्णकांत मेहता, अशोक यादव, मुन्ना यादव, बबन मेहता, भागीरथ सिंह, समाजसेवी बसंत मेहता, तुलसी राणा, वीरेन्द्र सिंह घटवार, रामचंद्र साव, बहादुर यादव, विजय पासवान आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment