Search

कोडरमा : न बेड मिला न स्ट्रेचर, नसबंदी ऑपरेशन कर ठंड में मरीज को लिटा दिया जमीन पर

Koderma : कोडरमा जिले के सदर ब्लॉक स्थित पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. कोडरमा पीएचसी में जिन महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया, उन्हें के इस मौसम में जमीन पर लिटा दिया गया. महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के बाद बेड तक नहीं मिला. सिर्फ यही नहीं, इलाज के बाद उन्हें स्ट्रेचर तक नहीं मिला, जिसकी वजह से वार्ड ब्यॉय उन्हें हाथों में उठाकर बाहर लाये. परिजनों की मदद से हाथों से उठाकर जमीन पर डाला. मालूम हो कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद इस तरह से मरीज को जमीन पर लिटाने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

बेड तो 4 ही हैं, पर टारगेट पूरा करना है : डॉ अनिल

नियमानुसार नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को ठंड और संक्रमण से बचाने के लिए बेड पर लिटाना जरूरी होता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है. इस बाबत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल ने टारगेट का हवाला देते हुए कहा कि भले ही सुविधा ना हो, लेकिन हमें तो ऑपरेशन करना ही करना है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड तो 4 ही हैं, लेकिन ऑपरेशन का टारगेट बड़ा मिला है, जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी जी जान से लगे हुए हैं. भले ही स्वास्थ्य कर्मी जी जान से लगे हों, मरीजों की जान तो हलक में ही दिखती है.

जिस स्वास्थ्य कर्मी ने पैसा लिया है, उसका नाम बताएं

पैसे लेने की बात पर भी स्वास्थ्य प्रभारी का कहना है कि जिस स्वास्थ्य कर्मी ने पैसा लिया है, उसका नाम बताएं. अब बेचारे मरीज स्वास्थ्य कर्मी का नाम पूछे या अपना इलाज करवाये. बहरहाल कोडरमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत को देखकर तो यही अंदाज लगाया जा सकता है कि मरीजों का इलाज आज भी बीमार हॉस्पिटल में ही किया जाता है. इसे भी पढ़ें – 25">https://lagatar.in/pesa-rule-could-not-be-made-in-jharkhand-after-25-years/">25

साल बाद भी झारखंड में नहीं बन पाया पेसा रूल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp