Search

कोडरमा : फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

जांच में जुटी पुलिस, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार Koderma : सदर थाना क्षेत्र के भंडरवा में घर में ही फांसी के फंदे से लटकती एक नवविवाहिता की लाश मिली. महिला के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर एवं थाना प्रभारी द्वारिका राम सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. नवविवाहिता तमन्ना परवीन के पिता तसौवर हुसैन ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि बेटी तमन्ना (20 वर्ष) का निकाह, मुसर्रफ अंसारी, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता समीम अंसारी गांव भंडरवा बेकोबर निवासी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ 03 मई 2023 को कराया था. हैसियत के हिसाब से नगद 2 लाख 51000 हजार रुपये और करीब ढाई लाख का सामान भी दिया था. निकाह के बाद तमन्ना जब ससुराल गई तो दो-चार दिन सबकुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद उसे शारीरिक व मानसिक रूप से पति व ससुराल के अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे. उसके खाना-कपड़ा तक बंद कर दिया. एक अपाची बाइक और 5 लाख नगद लाने का दबाव बनाने लगे. नहीं लाने पर चैन से नहीं जीने देने की बात कहकर उसे हमेशा प्रताड़ित करने लगे. बेटी की पीड़ा सुन मेरा दिल भर आया. निकाह करवाने वाले भंडरवा निवासी मो. इबरार को जब सबकुछ बताया तो उसने भी कहा कि अतिरिक्त दहेज देना होगा, तभी लड़की चैन से रहेगी, जिसके बाद मेरी बेटी के पति, ससुर तथा सास का मनोबल बढ़ गया एवं मेरी बेटी को मारपीट कर निकाल दिया.

सामाजिक समझौता के बाद गई थी ससुराल 

मृतका तमन्ना के पिता तसौवर हुसैन ने बताया कि बेटी को घर से निकाले जाने के बाद सामाजिक स्तर पर एक समझौता हुआ. जहां उसके ससुरालवालों ने आगे से उसे प्रताड़ित नहीं करने की बात कही.इसके बाद तमन्ना ससुराल गई. मगर दहेज लोभी अपनी हरकत से बाज नहीं आए. 19 जुलाई की रात करीब 11 बजे मेरी बेटी को बेरहमी से मारा-पीटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. ससुरालवाले उसे सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए हैं. बेटी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. तसौवर ने मामले की गहनता से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही थी. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-should-tell-under-which-planning-policy-26001-posts-will-be-appointed-bhanu-pratap-shahi/">सीएम

बताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp