Search

कोडरमा :  अब सदर अस्पताल में होंगे सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट, EM 200 की हुई व्यवस्था

Koderma :  जिला प्रशासन कोडरमा का हमेशा से प्रयास रहा कि कोडरमा जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ रहे. इसके लिए सदर अस्पताल कोडरमा में कई आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्त की गयी. स्वास्थ्य उपकेंद्र को हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर के रुप में तब्दील किया गया है ताकि जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके. साथ ही उन्हें इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना पड़े. इसे भी पढ़ें-खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-police-arrested-two-opium-smugglers/">खूंटी:

पुलिस ने दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार इतना ही नहीं सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज से संबंधित सभी प्रकार की जांच पैथोलॉजी विभाग में उपलब्ध करायी गयी है. यहां हर दिन काफी मात्रा में सैंपलों की जांच की जाती है. अब सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में EM 200 (fully automated Biochemistry analyzer) की व्यवस्था की गयी है. पैथोलॉजी विभाग के डीएनबी डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि अभी बेसिक आधारित जांच मशीन से हम प्रतिदिन करीब 350 से 400 टेस्ट कर रहे हैं. बेसिक आधारित जांच मशीन से अधिक संख्या में जांच नहीं की जा सकती है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-patients-increase-in-opd-of-snmmch-as-the-corona-decreases/">धनबाद

: कोरोना घटते ही एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में बढ़े मरीज उन्होंने कहा कि ट्रांसएशिया कंपनी के सीएसआर योजना के तहत EM 200  की व्यवस्था की गयी है, जिसकी लागत करीब 8,97,142 रुपये है, जो निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है. डॉ अभिषेक ने बताया कि जहां पैथोलॉजी में एक दिन में करीब 350 से 400 टेस्ट किये जा जाते हैं, वही EM 200 के माध्यम से अब पहले से दुगुने टेस्ट किये जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि अब सदर अस्पताल में सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट किये जायेंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp