Search

कोडरमा: कोविड मरीजों की संख्या हुई 90, रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था नहीं

Koderma: कोडरमा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोडरमा में जहां कुछ दिन पहले कोविड मरीज की संख्या काफी कम थी, वहीं अब 90 हो गई है. इस सप्ताह की बात करें तो सोमवार को 12, मंगलवार को 12, बुधवार को 13, गुरुवार को 26 और शुक्रवार को 22 मरीज मिले हैं. पूरे झारखंड में कोविड मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा कोडरमा में है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=5vA4ZPzsFfQ

इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-elections-voting-and-result-on-31st-december/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव का नगाड़ा बजा, मतदान व नतीजा 31 दिसंबर को          

जंक्शन पर बिना जांच के घूम रहे यात्री

बता दें कि सेकेंड वेब डेल्टा के समय कोडरमा रेलवे स्टेशन में जांच शिविर की व्यवस्था गई थी. जंक्शन पर सभी यात्रियों की जांच होती थी. लेकिन इस बार यहां कोई व्यवस्था नहीं है. प्रशासन और पब्लिक की लापरवाही की वजह से कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जंक्शन पर आने वाले यात्री बिना जांच के घूम रहे हैं. देश भर में ओमिक्रॉन मरीज की संख्या अलग से बढ़ रही है. ओमिक्रॉन को लेकर जहां सतर्कता बरतनी चाहिए थी, वहां भी लापरवाही हो रही है. इसे भी पढ़ें-   गुरुद्वारा">https://lagatar.in/in-gurdwara-lakhpat-sahib-modi-said-guru-tegh-bahadur-taught-how-to-fight-with-terror-religious-fanaticism/">गुरुद्वारा

लखपत साहिब में मोदी ने कहा, गुरु तेग बहादुर ने सिखाया, आतंक-मजहबी कट्टरता से कैसे लड़ा जाता है   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp