Koderma : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की जिला स्तरीय बैठक झुमरीतिलैया में ब्लॉक परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष संतोषी देवी जबकि संचालन चिंतामणी ने की. बैठक में चार से छह महीने का पोषाहार राशि नहीं मिलने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र चलाने में आ रही समस्या सहित कई मुद्दे पर चर्चा की गई. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर (आइफा) के आह्वान पर सेविका सहायिका को 26 हजार मानदेय, ग्रेच्युटी का लाभ व पेंशन देने की मांग की गई. देशव्यापी मांग दिवस के अवसर पर बकाया पोषाहार और मानदेय राशि की भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर 10 जुलाई को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया. उसी दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें :
साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-fir-lodged-against-bjp-leader-bajrangi-yadav-case-of-illegal-mining-and-transportation/">साहिबगंज
: भाजपा नेता बजरंगी यादव पर प्राथमिकी दर्ज़, अवैध खनन व परिवहन का मामला परियोजना कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा- संजय पासवान
मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि एक तरफ चार छह महीने से पोषाहार का पैसा नहीं दिया जा रहा है, दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केन्द्रों में जांच के नाम पर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के द्वारा बार बार दौरा किया जा रहा है. सेविका सहायिका का मानसिक टॉर्चर किया जा रहा है. जब तक बकाया भुगतान नहीं होता है, तब तक किसी भी प्रकार का जांच पर रोक लगे और उनका टॉर्चर बंद हो. वहीं परियोजना कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हर छोटे छोटे भुगतान पर कमीशन की मांग होती है. सेविकाएं परेशान हैं. इसे भी पढ़ें :
शत">https://lagatar.in/enroll-100-children-dc/">शत
प्रतिशत बच्चों का करें नामांकन : डीसी मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर हीना प्रवीण, अर्चना देवी, कविता यादव, मंजू मेहता, सरस्वती देवी, बेबी देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, पिंकी देवी, कांति देवी, मीना एक्का सहायिका रीना देवी, किरण, शीला, संध्या, बबीता, मंजू, ललिता, रूपवन्ती, रेखा, ज्योति, उषा, सुमा, अनीता, निर्मला, कौशल्या, सुप्रीति, ज्योत्सना, माधुरी, अलका, वीभा, सरोज, अंजुम, गीता, रेश्मा, रीना, कोमन, रिंकी रंजन, सुमित्रा, गुड़िया, शांति, सुबीता, सुनीता, आशा, सीता, सबीता, बिनोदिनी सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment