Koderma: आंगनबाड़ी पोषण सखी समन्वय समिति ने मंगलवार को सीटू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. समिति की अध्यक्षता अंजुम प्रवीण और संचालन पिंकी कुमारी ने किया. समिति ने पूर्व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के पास अम्बेडकर पार्क से एक जुलूस निकाला. पोषण सखियों ने उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन कर मानदेय की मांग की. समिति ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत पोषण सखी को दस माह से मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही पोषण सखी का बकाया मानदेय देना होगा, नियमितीकरण करना होगा और पोषण सखी को नौकरी से हटाने की साजिश बंद करो के नारे लगाये. सीटू राज्य कमिटी सदस्य और मजदूर नेता संजय पासवान ने कहा कि पिछले 10 माह से पोषण सखी को मानदेय नहीं मिल रहा है. इसके कारण इनके सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है. कई बार आंदोलन कर आवाज उठाया गया है. लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है. कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा परियोजना को समाप्त कर राज्यों पर बोझ लाद दिया गया है. सीटू राज्य सरकार द्वारा इनका समायोजन कर इन्हें अतिरिक्त सेविका का दर्जा दिए जाने की मांग करता है.
इसे भी पढ़ें- मेघालय">https://lagatar.in/meghalaya-governor-malik-clarified-amit-shah-respects-pm-modi-did-not-say-anything-wrong/">मेघालय
के राज्यपाल मलिक ने दी सफाई, अमित शाह पीएम मोदी का सम्मान करते हैं, कुछ गलत नहीं कहा पोषण सखी को मानदेय नहीं दिया जा रहा है
सीटू नेता रमेश प्रजापति ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार दो वर्ष पूरा होने का जश्न मना रही है. दूसरी तरफ पोषण सखी को मानदेय नहीं दिया जा रहा है. पोषण सखी को नौकरी से हटाने की साजिश की जा रही है. इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई होगी. कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ऐसे समय में पोषण सखी को हटाने के बारे सोचना मानवता के खिलाफ है. प्रदर्शन में गायत्री देवी, सुलेखा वर्मा, जरीना खातुन, गुलनाज प्रवीण, पुजा कुमारी, सुषमा देवी और प्रीति कुमारी समेत काफी लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर
और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment