Search

कोडरमा: वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

Koderma: वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई. घटना कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडू में हुई. मृतक की पहचान जयनगर निवासी प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा लोड वाहन और बाइक की टक्कर हुई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने जगह का मुआयना कर वृद्ध व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. लेकिन रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई. चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर तेतरौन चौक पर पकड़ लिया. वहां चालक अपना वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. जहां पुलिस वाहन और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गई. बताया जाता है कि कपड़ा भरा वाहन कोडरमा की ओर से आ रहा था. वहीं विपरीत दिशा से बाइक से वृद्ध प्रकाश आ रहे थे. इसमें दोनों में भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों का कहना है कि पांडू में इसी माह यह तीसरी घटना है. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि सड़क पर ब्रेकर लगाकर वाहन की गति को धीमा किया जा सकता है. इससे हादसों में कमी आ सकती है. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-bangladeshis-huts-razed-hc-dismisses-petition/">गुजरात

: बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp