: डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, पांच घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त, 8 गिरफ्तार
alt="" width="600" height="400" /> बस्ती के लोगों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता और सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने सावित्रीबाई की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले एक भारतीय समाज सुधारक, शिक्षक और कवियत्री थी. जिन्होंने लोगों में शिक्षा का अलख जगाया. मजदूर नेता ने कहा कि विकास के नाम पर तालाब, खेल मैदान और कॉमर्शियल दुकानों का निर्माण करने के लिए गरीबों की बस्ती उजाड़ने की योजना को पूरा नहीं होने देंगे. यहां 90 प्रतिशत लोग गरीब और दलित हैं, जो रिक्शा चलाने और मजदूरी करने का काम करते है. ऐसे लोगों के घरों को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसे भी पढ़ें: लातेहार">https://lagatar.in/latehar-dead-body-of-youth-found-on-railway-track-police-engaged-in-investigation/">लातेहार
: रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस इस दौरान मौके पर मौजूद दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि जिला प्रशासन गरीब विरोधी है. निर्माण कामगार यूनियन के नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि यहां के गरीब जान दे देंगे लेकिन बस्ती उजड़ने नहीं देंगे. सभा को दुर्गा राम, आई डी राम, रंजीत पासवान, रवि पासवान, रेखा पासवान ने संबोधित किया. मौके पर अंबेडकर नगर बस्ती बचाओ समिति का गठन किया गया. जिसमें बिनोद दिवाना, प्रेम प्रकाश, पप्पू खटीक, रविन्द्र भारती, रंजीत पासवान, दशरथ राम, दुर्गा राम, रवि पासवान, सरोज पासवान, शशि राज, सुरेश रविदास, सोनी देवी, किरण देवी, पुनम देवी, उषा देवी, रेखा पासवान, शर्मिला देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी, ज्योति देवी, मीना देवी को शामिल किया गया. इसे भी पढ़ें: देवघर">https://lagatar.in/deoghar-incident-of-scuffle-between-city-police-station-in-charge-and-pnb-security-guard-captured-in-cctv/">देवघर
: नगर थाना प्रभारी व पीएनबी सुरक्षा गार्ड के बीच हाथापाई की घटना सीसीटीवी में कैद

Leave a Comment