शराब माफिया नरेश सिंधिया की बेल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई)
राजस्व अच्छी होगी तो कई एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव
सुनील कुमार ने बताया कि कई यात्रियों ने विभिन्न जगहों के लिए टिकट बुकिंग करायी. पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन रहा. मौसम अनुकूल ना होने के बावजूद कई यात्री स्टेशन पहुंचकर टिकट बुकिंग कराएं. स्टेशन मास्टर ने कहा कि आरक्षण टिकट काउंटर से अगर अच्छी राजस्व की प्राप्ति होगी तो परसाबाद रेलवे स्टेशन में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा. बताते चलें कि फिलहाल परसाबाद रेलवे स्टेशन में गिने-चुने कुछ ट्रेनों का ही ठहराव होता है. इसे भी पढ़ें : सम्मेद">https://lagatar.in/now-a-new-controversy-has-started-regarding-sammed-shikhar-santhal-tribals-told-the-pilgrimage-site-of-santhals/">सम्मेदशिखर को लेकर अब शुरू हुआ नया विवाद, संथाल आदिवासियों ने संथालियों का तीर्थ स्थल बताया
पहले कोडरमा जंक्शन और हजारीबाग से यात्री कराते थे टिकट
बता दें कि परसाबाद रेलवे स्टेशन घनी आबादी क्षेत्र के बीच स्थित है. जहां सैकड़ों गांव के लोग आवाजाही करने के लिए स्टेशन पहुंचते हैं. जब यहां आरक्षण टिकट काउंटर नहीं था, तो लोग कोडरमा जंक्शन और हजारीबाग रोड जाकर लोग आरक्षण टिकट लेते थे. लेकिन आरक्षण टिकट काउंटर खुलने से स्थानीय लोगों को दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/rahul-gandhi-lashed-out-at-modi-governments-new-india-vision-said-everything-is-being-done-for-the-benefit-of-corporate-houses/">मोदीसरकार के न्यू इंडिया विजन पर बरसे राहुल गांधी, कहा, सब कुछ कॉरपोरेट्स घरानों के लाभ के लिए किया जा रहा है [wpse_comments_template]

Leave a Comment