Koderma : विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन एसबीआई को छोड़ कर सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी सहित अन्य सेक्टरों में हड़ताल का असर देखने को मिला. इस दौरान बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी कार्यालय परिसर के बाहर सभी कर्मी एकत्रित हुए. बीमा कर्मचारी संघ,झुमरी तिलैया के अध्यक्ष महावीर यादव ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसके शेयरों को बेचने के बीमाधारक विरोधी निर्णय का परित्याग नहीं कर देती है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-kidnapped-girl-student-recovered-from-artillery-youth-jailed/">धनबाद
: अपहृत छात्रा तोपचांची से बरामद, युवक को जेल कहा गया कि सरकार एलआईसी के आईपीओ के लिए सभी से पहले ही मंजूरी ले चुकी है. मौके पर हरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनिल कुमार रजक, पंकज कुमार, प्रदीप प्रसाद, गगन खान, कृष्ण कुमार, स्वेता पाण्डेय, स्नेहा जीवांशी, सुधीर कुमार, बच्ची देवी, अभय शर्मा, कुमार अशोक, रोहित कुमार, सौरभ शंकर, रवि, कृष्णम, रेशमी, अलीशा, श्रेया, रामकुमार के अलावा मुख्य डाकघर के ओपीएन घोलक, एस के गोस्वामी, बालमुकुंद यादव, मंटू कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, गोपाल प्रसाद लाहिरी, वरुण कुमार सहित पासपोर्ट सेवा केंद्र के नमिता कुमारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

कोडरमा : दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन एसबीआई को छोड़ अन्य सेक्टरों पर दिखा असर, कामकाज प्रभावित
