Search

सावन की अंतिम सोमवारी, झरनाकुंड धाम से जल लेकर कांवरियों ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

  • झरनाकुंड धाम से जल लेकर कांवरियों ने करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय की
Koderma : सावन की अंतिम सोमवारी को झुमरी तिलैया शहर के झरनाकुंड धाम से लाखों की संख्या में कांवरिया जल लेकर निकले. कांवरियां पैदल करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर ध्वजाधारी धाम गये और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर बोल बम और जय भोलेनाथ के जयकारे से गुंज उठा. सभी ने महादेव से परवार की रक्षा और सुख-समृद्धि की कामना की. (पढ़ें, चंदवा">https://lagatar.in/canopy-elephants-created-havoc-killed-a-woman/">चंदवा

: हाथियों ने मचाया उत्पात, महिला की ली जान)

करीब 24 वर्षों से कांवरियां झरनाकुंड धाम से जल उठाकर जाते हैं ध्वजाधारी धाम 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/28rc_m_2_28082023_1.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> आपको बता दें कि लगभग 24 वर्षों से लोग झरनाकुंड धाम से जल उठाकर ध्वजाधारी धाम जाते हैं और बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं. कहा जाता है कि पहली बार जब लोग यहां से जल लेकर ध्वजाधारी धाम जा रहे थे, तब केवल 50 कांवरिया ही होते थे. लेकिन आज लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं और जल उठाकर भोलेनाथ को जल अभिषेक करने जाते हैं. इतना ही नहीं झरनाकुंड से जल उठानकर ध्वजाधारी धाम जलाभिषेक करने आसपास के लगभग 5-6 जिलों से लोग आते हैं. इसे भी पढ़ें : कौलेश्वरी">https://lagatar.in/kauleshwari-temple-here-is-the-confluence-of-three-religions/">कौलेश्वरी

मंदिर : यहां तीन धर्मों का है संगम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp