Koderma : डोमचांच थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया डोमचांच शाखा के समीप से बुधवार को दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने चार महिलाओं से एक लाख रुपए की छिनतई कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मधोतीमहुआ निवासी चार महिलाएं काजल कुमारी, गीता देवी,बबीता देवी,पूनम देवी ने संयुक्त रूप से बैंक ऑफ इंडिया डोमचांच शाखा से जेएसएलपीएस ग्रुप दुर्गा आजीविका महिला मंडल खाता से पैसा निकासी कर झोले में पैसा लेकर बैंक से बाहर आए.जिसके बाद अचानक आए मोटरसाइकल सवार दो चोरों ने महिलाओं से पैसों से भरा झोले को छीनकर फरार हो गये. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-national-voter-awareness-competition-chariot-leaves/">बोकारो
: राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता रथ रवाना उक्त महिलाओं के चिल्लाने के बाद जब तक अगल बगल के लोग आए तब तक चोर महेशपुर कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग की ओर भाग गये. लोगो द्वारा चोरों का पीछा किया गया, लेकिन कही भी चोरों का पता नहीं चल पाया. जिसके बाद मामले की जानकारी डोमचांच पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर डोमचांच पुलिस पहुंचकर बैंक तथा आस-पास में लगे सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. [wpse_comments_template]
कोडरमा : चार महिलाओं से एक लाख की छिनतई

Leave a Comment