टीचर पर बच्चों के साथ गाली-गलौज करने का आरोप
स्कूल के बच्चों का कहना है कि क्लास रूम की दीवारें टूटी-फूटी हैं. जब वो इसकी शिकायत करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि अगर परेशानी हो रही है तो स्कूल से टीसी ले लो. आरोप लगाया है कि स्कूल के टीचर उनको गाली देते हैं. बच्चों ने बताया कि क्लास रुम में टीचर अपनी तरफ का पंखा ऑन रखते हैं और हमारी तरफ के पंखे को बंद कर देते हैं. क्लास रूम की दीवारें भी टूटी-फूटी हैं. स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. साथ ही स्कूल में शिक्षकों की भी कमी है. शिक्षकों के अभाव से पढ़ाई भी बाधित होती है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-headquarters-did-not-confirm-the-service-of-22-sergeant-major-and-inspector/">झारखंडपुलिस मुख्यालय ने 22 सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर के सर्विस को नहीं किया कंफर्म
गाली-गलौज के सवाल से बचती नजर आयीं प्रिसिंपल
स्कूल की प्रिसिंपल मेरी मार्गेट रेजिना ने कहा कि शौचालय में ताला बंद नहीं रहता है. कुछ बच्चे टॉयलेट को गंदा कर देते हैं. इसलिए कभी-कभी ताला बंद करना पड़ता है. मेरी मार्गेट रेजिना ने कहा कि पंखा तो कभी भी बंद नहीं रहता है. हालांकि जब लगातार डॉट इन के संवाददाता ने शिक्षकों द्वारा गाली-गलौज के बारे में सवाल किया तो प्रिसिंपल इससे बचती नजर आयीं. इसे भी पढ़े : JMM,">https://lagatar.in/jmm-congress-rjd-complain-to-the-election-commission-of-bjp-demanding-a-ban-on-the-visit-of-union-ministers/">JMM,कांग्रेस, RJD ने निर्वाचन आयोग से की BJP की शिकायत, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment