Search

कोडरमा : ओरल हेल्थ का प्रशिक्षण, दांतों के रोग के रोकथाम पर जोर

Koderma : सिविल सर्जन सभागार में जिला एमपीडब्ल्यू को एक दिवसीय ओरल हेल्थ का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल कोडरमा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस मौके पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर ओरल हेल्थ से संबंधित सुविधाएं ग्रामीण लोगों तक उपलब्ध कराने का कहा गया है. वहीं प्रशिक्षण में दंत चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के डॉ शरद कुमार एवं दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीत कुमार ने दांत रोग के बारे में बताया और उसका उपचार किस प्रकार किया जा सकता है, ये भी बताया गया. इसे भी पढ़ें– कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jmms-attack-on-bjp-speakers-said-cbi-ed-is-being-misused/">कोडरमा

: झामुमो का भाजपा पर प्रहार, वक्ताओं ने कहा-सीबीआई-ईडी का हो रहा दुरूपयोग

दांत रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने पर जोर

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओरल कैंसर, दांत खराब होने, दांत में दर्द, मसूडे में सूजन से संबंधित जानकारी दी गई. डॉक्टर ने बताया कि दांत रोग से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत उपचार हेतु जाने की सलाह दें. समय रहते रोग का इलाज होने से रोग खत्म हो सकता है. इसे भी पढ़ें– वेतन">https://lagatar.in/demonstration-of-hec-officers-continues-for-70th-day-demanding-salary/">वेतन

की मांग को लेकर 70 वें दिन भी जारी रहा एचईसी अधिकारियों का प्रदर्शन

कोडरमा जिले में 41 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

बता दें कि जिले में कुल 41 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुचारू रूप से संचालित हैं. राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सरकार की योजना है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक भी ओरल हेल्थ से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा सके और उपचार मुहैया कराया जा सके. मौके पर दीपेश कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र मिश्रा एवं सभी एमपीडब्ल्यू मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp