Koderma: झुमरीतिलैया स्थित सैनिक स्कूल में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम 45 झारखंड एनसीसी बटालियन की और से किया जा रहा है. गुरुवार को आठ दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सैनिक स्कूल के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने की. प्राचार्य ने कैडेटों को राष्ट्रीय एकता में एनसीसी के कैडेटों की उपयोगिता के बारे में बताया. प्राचार्य ने कहा कि आप कैडेट्स एक अच्छे लीडर बनकर देश की सेवा करें. यही मेरी कामना है. इस दौरान कोडरमा अग्निशमन विभाग ने कैडेटों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें विभाग की तरफ से शैलेंद्र किशोर ने कैडेटों के आग लगने, उनसे बचने और दूसरों की सुरक्षा करने के उपाय बताए. इसके अलावा कैडेटों के लिए मैप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग और आपदा प्रबंधन में भूकंप आने की स्थिति में निपटने के उपाय की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें– आप">https://lagatar.in/aaps-gujarat-convenor-gopal-italia-in-delhi-polices-custody-made-objectionable-remarks-on-pm-modi/">आप
के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनीष जैन, लेफ्टिनेंट कर्नल धीरज कुमार, सूबेदार मेजर रमेश कुमार राय, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, लेफ्टिनेंट चंदन दुबे, थर्ड ऑफिसर अभिजीत आनंद, थर्ड ऑफिसर संतोष प्रसाद, थर्ड ऑफिसर मनोरंजन पाठक, सीटीओ एलिस मिंज, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुमन प्रसाद, सूबेदार नीरज, सूबेदार तिलक राज, सूबेदार देशराज, सूबेदार भगत, प्रधान लिपिक विजय श्रीवास्तव, राम उचित कुमार, हवलदार विद्याशंकर ओझा, हवलदार अजय कुमार सिंह, हवलदार परेश कुमार और हवलदार किशन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-hijab-controversy-one-judge-upheld-the-ban-another-set-aside-the-decision-of-the-karnataka-high-court/">कर्नाटक
हिजाब विवाद : एक जज ने प्रतिबंध को सही माना, दूसरे ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रदद् कर दिया, मामला अब SC की बड़ी बेंच में [wpse_comments_template]
कोडरमा: सैनिक स्कूल में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Leave a Comment