Koderma: कोडरमा के चंदवारा में दिव्यांगों के लिए कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए किया गया. कैंप में डॉ. रमण, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिन्हा और डॉ. सुनील कुमार की टीम मौजूद थी. चिकित्सकों की टीम ने 65 दिव्यांगों की जांच की. इसमें से 55 दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी
नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया चंदवारा बीडीओ संजय यादव के नेतृत्व में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया. बीडीओ ने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि 28 मार्च को चंदवारा प्रखंड परिसर में भी दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जायेगा. सभी दिव्यांग जन कैंप आकर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनायें. जानकारी के अनुसार बता 29 मार्च को सतगावां व 30 एवं 31 मार्च को डोमचांच प्रखंड परिसर में कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदी
सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान [wpse_comments_template]
कोडरमा: चंदवारा में दिव्यांग कैंप का आयोजन, 55 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र

Leave a Comment