Search

कोडरमा: मंडल कारा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

Koderma: मंडल कारा कोडरमा में रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा ने इसका आयोजन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद थे. प्राधिकार सचिव ने कहा कि जेल मे आने वाला हर व्यक्ति अपराधी नहीं होता है. इसलिए कोई भी बंदी अपने आप को अपराधी मानकर हीन भावना से ग्रसित नहीं हों. बंदी अपराध की दुनिया से बाहर निकल कर समाज की मुख्यधारा मे शामिल हों. कहा कि प्ली बार्गेनिंग के माध्यम से भी बंदी अपनी सजा कम करा सकते हैं. पैनल अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बंदियो के लिए कुछ कानूनी अधिकार दिए गए हैं. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-not-five-40-lakh-people-died-due-to-corona-said-modi-is-lying/">राहुल

गांधी ने कहा, कोरोना से पांच नहीं, 40 लाख लोगों की मौत हुई, कहा- मोदी झूठ बोल रहे हैं   
कहा कि इसके अनुपालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव तत्पर है. इस दौरान जेल अदालत का भी आयोजन किया गया. इसमें किसी भी बंदी ने कोई भी आवेदन नहीं दिया. इससे जेल अदालत में किसी भी वाद का निष्पादन नहीं किया जा सका. न ही किसी अभियुक्त को रिहा किया जा सका. मौके पर जेलकर्मी राजीव कुमार, प्राधिकार के कर्मी राजकुमार राउत और संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  दिल्ली">https://lagatar.in/ruckus-stone-pelting-sabotage-many-injured-in-hanuman-jayanti-procession-in-delhis-jahangirpuri/">दिल्ली

के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हंगामा, पथराव, तोड़फोड़, कई घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp