में कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होकर 28,593 हुई)
शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां के बारे में बताया
alt="" width="1600" height="1200" /> वर्कशॉप में ट्रेनर शाश्वत बासु ने शिक्षकों को समय के साथ-साथ खुद को अपडेट रखने की सलाह दी. उन्होंने 21वीं सदी में शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन और आने वाली चुनौतियां के बारे में शिक्षकों को बताया. वर्कशॉप में शिक्षकों इन चुनौतियों का सामना कैसे करें यह भी बखूबी बताया गया. प्रशिक्षक ने वर्कशॉप में शामिल शिक्षकों द्वारा पूछे गये कई सवालों के जवाब भी दिए. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-strong-collision-between-bolero-and-chess-truck-2-children-killed-6-in-critical-condition/">पलामू
: बोलेरो और चेचिस ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 बच्चे की मौत, 6 की हालत गंभीर
प्रशिक्षक ने छात्रों का भी किया मार्गदर्शन
दूसरे दिन का वर्कशॉप कैरियर काउंसलिंग से संबंधित था. इस वर्कशॉप में शाश्वत बासु ने स्कूल के छात्रों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि कौन-कौन से क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं. वहां पहुंचने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए और कहां से करना चाहिए. इसके अलावा भी शाश्वत बसु ने स्कूल के बच्चों को करियर को लेकर जानकारी दी. शाश्वत बासु ने वर्कशॉप में छात्रों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है. कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से छात्र सफलता की बुलंदियों तक पहुंच सकते हैं. इसे भी पढ़ें : साउथ">https://lagatar.in/south-african-cricketer-david-millers-close-friend-dies-emotional-note-written-for-the-girl-from-ranchi/">साउथअफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की करीबी का निधन, रांची से बच्ची के लिए लिखा इमोशनल नोट
स्कूल समय-समय आयोजित कराता है वर्कशॉप
ट्रेनर शाश्वत बासु ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग के अलावा ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां छात्र अपना करियर बना सकते हैं. वर्कशॉप के अंतिम दिन स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विद्यालय समय-समय पर छात्रों और शिक्षकों के लिए इस तरह का वर्कशॉप आयोजित करता रहता है. ताकि शिक्षकों को नयी-नयी तकनीक की जानकारी मिले. साथ ही छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल सके. दो दिवसीय वर्कशॉप में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, कोऑर्डिनेटर आशुतोष गौतम, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार समेत स्कूल के अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : दिवाली">https://lagatar.in/jharkhands-pollution-level-rises-even-before-diwali-air-quality-index-reaches-109/">दिवालीसे पहले ही झारखंड का प्रदूषण स्तर बढ़ा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 109 पर पहुंचा [wpse_comments_template]

Leave a Comment