Koderma : झारखण्ड सरकार के द्वारा 1932 का खतियान लागू किए जाने को लेकर जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर महतो के द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस समारोह हॉल पुराना बस स्टैंड से पैदल मार्च करते हुए झंडा चौक पहुंच नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर महतो ने किया. वहीं संचालक झामुमो झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने किया. मौके पर जिला अध्यक्षत महिला मोर्चा निर्मला तिवारी, अशोक बर्णवाल, बुद्धिजीवी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोबिंद प्रसाद बिहारी, जिला सचिव महिला मोर्चा मंजू देवी, जिला कोषाध्यक्ष छोटे लाल विश्वकर्मा उपस्थित थे. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर माहतो ने कहा कि आज झारखण्डवासियों का सपना पूरा हुआ है. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, निर्मला तिवारी एवं अशोक बर्णवाल ने कहा कि आज 22 साल हो गया है, झारखण्ड राज्य अलग हुए, लेकिन इस दौरान कई मुख्यमंत्री बने और गए लेकिन झारखण्ड का विकास कोई नहीं कर सका. झारखंडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह करके दिखा दिया. आज सभी गरीबों का कल्याण 1932 का खतियान है. इस अवसर पर सत्यदेव राय, रेखा विश्वकर्मा, नगर कोषाध्यक्ष पंकज मोदी, सोनू खान, चुरू महतो, कलवा देवी, मड़वा देवी, बद्री माली, सुनैना तिवारी, मिस्टर खान, दिलीप चंद्रवंशी, महेश बर्मा, मुकुल बर्मा, सरोज कुमार, पवन मोदी, संजय मोदी, नईम खान, इम्तियाज अंसारी, भोला महतो, कृश्णा महतो, बबलू विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा मौजूद थे. इस दौरान सभी ने अबीर गुलाल लगाकर खुशी भी मनायी. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-villagers-protest-with-womans-body-demand-for-compensation/">हजारीबाग:
महिला के शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग [wpse_comments_template]
कोडरमा : 1932 खतियान लागू होने पर नुक्कड़ सभा का आयोजन











































































Leave a Comment