Search

कोडरमा : मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Koderma/Satganwa : सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत अंतर्गत चुआंपहड़ी में 25 दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया है. बम्बू (बांस) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री लघु एवं उद्यम विकास बोर्ड के द्वारा किया गया. यह शिविर अनुसूचित जाति के बांल हस्त शिल्पकारों के लिए है. बांस का हस्तशिल्प प्रशिक्षण शिविर 7 से 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका मुख्य लक्ष्य है लोगों को रोजगार से जोडऩा, प्रशिक्षण के शुरुआत में लोगों के बीच टूल किट का वितरण किया गया. मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक अघनु उरांव, प्रखंड उद्यमी समन्वयक अजय कुमार, कटैया पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार, बब्लू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-estimates-committee-of-the-vidhansabha-took-stock-of-the-schemes-reprimanded-the-irregularities/">कोडरमा

: विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने योजनाओं का लिया जायजा, अनियमितता पर लगाई फटकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp