Search

कोडरमा: डीसी की मिली स्वीकृति, 5 एकड़ में होगा पार्क का निर्माण

Koderma: कोडरमा जिला प्रशासन झुमरीतिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र में बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर चुकी है. डीसी आदित्य रंजन ने कई योजनाओं की स्वीकृति दे दी है. इसे धरातल पर उतारने का कार्य नगर परिषद झुमरीतिलैया के द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत नगर परिषद झुमरीतिलैया के वार्ड नंबर 22 में गुमो झुमरीयाटांड़ मैदान में 5 एकड़ क्षेत्र में पार्क का निर्माण किया जायेगा. गुमो स्थित पार्क के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा. पार्क में विभिन्न प्रकार के लाइटों के साथ बिजली की व्यवस्था रहेगी. इसे भी पढ़ें-  भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट

उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून    

योगा शेड का निर्माण किया जायेगा

पार्क में जल निकासी की व्यवस्था रहेगी. पार्क में योगा करने के लिए योगा शेड का निर्माण किया जायेगा. पार्क के चारों ओर हरियाली के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जायेंगे. पार्क में शौचालय और पेयजल की सुविधा रहेगी. ग्राउंड में गार्ड के बैठने की जगह, लॉकर रूम और खुला जिम बनाया जायेगा. करीब 143.2 लाख की लगत से गुमो स्थित पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा सीएच स्कूल मैदान में भी पार्क का निर्माण किया जायेगा. जिसमें लोगों को घूमने के लिए जॉगिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. बच्चों व युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए क्रिकेट पिच का निर्माण होगा. आउटडोर जिम का निर्माण किया जायेगा. इसे भी पढ़ें-  प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद

सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद    
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp