Search

कोडरमा : यात्री बस हुई बेकाबू, दो को कुचला, 12 से अधिक लोग घायल

Koderma :   जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके मौके पर ही बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर नशे में था. समय पर चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.  लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ट्रक से बस टकराने के कारण 12 से ज्यादा यात्री घायल

जानकारी के अनुसार, बस चालक जब घटनास्थल से बस लेकर भाग रहा था. उस दौरान उसने लोकाई बाईपास के पास ट्रक में जाकर टकरा गयी. जिससे 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गये. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से कुछ लोगों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. इसे भी पढ़े : खुदाई">https://lagatar.in/sharma-ji-associated-with-the-excavation-department-is-needed-in-munh-dikhaee/">खुदाई

वाले विभाग से जुड़े “शर्मा जी” को “मुंह दिखाई” लाखो रूपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp