Search

कोडरमा : पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, धनबाद रेल मंडल को दिया धन्यवाद

Koderma : कांग्रेस नेता सईद नसीम ने गया-आसनसोल पैसेंजर का परिचालन शुरू करने पर ट्वीट के माध्यम से धनबाद रेल मंडल के डीआरएम को धन्यवाद किया. साथ ही कहा है कि छात्र, मजदूर, छोटे स्टेशन से जुड़े ग्रमीणों व व्यवसाय करने वालों को हो रही परेशानियों से कुछ तो राहत मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू होने काफी राहत मिली है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/janata-durbar-in-koderma-problems-of-people-listened-11-applications-came/37078/">कोडरमा

में लगा जनता दरबार, सुनी गईं लोगों की समस्याएं, 11 आवेदन आए
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/tweet-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

कोडरमा रेलखंड पर जल्द लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाये

बता दे कि बीते 26 फरवरी को आमजनो के आवागमन की परेशानी को देखते हुए सईद नसीम ने ही पैसेंजर ट्रेन चलाने का मांग किया था. उन्होंने पूर्ण राहत प्रदान करने हेतु पुनः आग्रह करते हुए उम्मीद जताई है कि गिरिडीह, कोडरमा- हजारीबाग, कोडरमा रेलखंड पर जल्द लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाये. इसे भी पढ़ें -दिल्ली-देहरादून">https://lagatar.in/delhi-dehradun-jan-shatabdi-express-train-caught-fire/37073/">दिल्ली-देहरादून

जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग से अफरातफरी https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/tweet-2-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 कांग्रेस नेता सईद नसीम हमेशा आवाज उठाते रहे हैं

आमजनों का आवागमन जो कोरोना काल से ही गिरिडीह, कोडरमा व हजारीबाग की बिल्कुल ठप व सुस्त पड़ चुकी है. रोजमर्रा की दिनचर्या नियमित हो सके. जिसका ट्विटर पर ही जवाब देते हुए धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने कहा कि इस मैटर से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है. ज्ञात हो कि जन समस्याओं को लेकर सईद नसीम हमेशा आवाज़ उठाते रहते हैं. वो कोडरमा में कम्बल घोटाले को लेकर सबसे पहले इन्होंने ने ही आवाज़ उठाया था. इसे भी पढ़ें -ऑटो">https://lagatar.in/police-reveals-auto-robbery-case-three-arrested/37061/">ऑटो

लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp