Search

कोडरमा : मवेशी लदा पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार समेत 3 खबरें

पुलिसिया जांच में वैन पर 12 मवेशी लदे पाये गए परिवहन व पशु चिकित्सा जांच के नहीं थे कागजात Koderma: मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित मरकच्चो ब्रह्मटोली के समीप से पुलिस ने मवेशी लदा एक पिकअप वैन (बीआर 01जीएम 685) को जब्त किया है. वहीं, चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शैलेश यादव व कमेंद्र यादव के रूप में की है. दोनों बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत थरथरी थाना क्षेत्र के भानू बिगहा गांव निवासी हैं. पिकअप पर 12 मवेशी लदा था. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मार्ग से गुजर रहे पिकअप वैन में मवेशी (कडरु) लदा देख ग्रामीणों ने उसे रुकवाया और पूछताछ करने लगे. इसी बीच सूचना मिलने पर मरकच्चो पुलिस को भी मौके पर पंहुची. पुलिस के पंहुचते ही वाहन सवार दोनों लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया गया. वाहन में लदे मवेशियों के संबंध में परिवहन एवं पशु चिकित्सीय जांच रिपोर्ट के संबंध में कागजात की मांग की गई, तो आदर्श जानवर हाट, बहबलपुर, गिरियक, नालंदा (बिहार) का खरीदारी से संबंधित कागजात प्रस्तुत किया गया. लेकिन, किसी प्रकार का वैध परिवहन एवं पशु चिकित्सा जांच से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. पुलिस ने वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसे भी पढ़ें :रिम्स">https://lagatar.in/rims-card-holding-patients-will-be-able-to-get-mri-at-low-rates-in-their-health-map/">रिम्स

के कार्डधारी मरीजों की हेल्थ मैप में हो सकेगी कम दरों पर एमआरआई 
दूसरी खबर

स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_138_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Koderma: डोमचांच रेफरल अस्पताल में शनिवार को प्रखंड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. एकदिवसीय स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जांच की गई. इसको लेकर अलग-अलग स्टॉल की व्यवस्था की गई थी. इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया. इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य संबंधित गोल्डन कार्ड व नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की भी जानकारी दी गई. इस दौरान योग्य लाभुकों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया. स्वास्थ्य मेला में आए सैकड़ों ग्रामीणों ने जांच करवाई. तीसरी खबर

स्वच्छता में ही भगवान का वास : पीजे तिर्की

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_252_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कोडरमा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दिलाई गई सपथ, पॉलिथीन का उपयोग नही करने का की अपील Jhumritilaiya:  भारतीय रेलवे स्वच्छता सप्ताह 16 से 24 सितंबर तक आयोजित कर रहा है. इसके तहत शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर धनबाद रेल मंडल के सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता पीजे तिर्की ने स्वच्छता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है. भारतीय रेल ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देती है. करोड़ों लोग एक छोर से दूसरे छोर तक ट्रेनों के जरिये आना जाना करते हैं. ऐसे में प्रत्येक यात्रियों को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कूड़े और सामग्री को कूड़ेदान में ही डालें. वहीं स्टेशन अधीक्षक शभु शंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-dmos-tone-changed-after-just-one-day/">कोडरमा

: एक दिन बाद ही बदल गए डीएमओ के सुर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp