Koderma: कोडरमा पुलिस ने रविवार को जाली नोट चलाने के आरोप में दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की गयी. जानकारी के अनुसार कोडरमा एसपी को सूचना मिली थी कि जयनगर थाना अंतर्गत पेठियाबागी बाजार और पिपचो बाजार में विभिन्न दुकानों में जाली नोट चलाने और ग्राहक सेवा केंद्र में जाली नोट जमा करने के लिए बाइक और स्कूटी से तीन पुरुष और दो महिला आए हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. कोडरमा डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस सूचना के आधार पर जयनगर थाना प्रभारी ने अन्य सहयोगियों के साथ छापेमारी की. टीम ने पिपचो बाजार से बबीता खलखो, रानी वर्मा और उदय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि तीनों जाली नोट हेराफेरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पेठियाबागी बाजार स्थित आदित्य वर्मा के मोबाइल दुकान से 11500 का जाली नोट बरामद किया गया. इनके पास से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और वोटर कार्ड सहित मोबाइल भी बरामद किया. 10 हजार का जाली नोट भी बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-11-cyber-thugs-including-22-mobiles/">देवघर
: पुलिस ने 11 साइबर ठगों को 22 मोबाइल समेत किया गिरफ्तार गया से मिलता है जाली नोट
पकड़ी गई रानी वर्मा एवं बबीता ने बताया कि बिहार के गया से जाली नोट मिलता है. इन लोगों को एक बार में 10 हजार का जाली नोट दिया जाता है. जब जाली नोट की खपत हो जाती है तब उन्हें 10 हजार दिया जाता है. जाली नोट का मुख्य सरगना गिरिडीह का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्त रांची का है. इसी गिरोह के द्वारा गिरिडीह के कई थाना क्षेत्रों में भी जाली नोट का खपत किया गया है. डीएसपी ने बताया कि इनके पास से 500 रुपये के 43 और 100 रुपये के 93 कुल 30800 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर जयनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-manjhi-has-now-given-a-controversial-statement-on-brahmins-they-say-that-you-will-not-eat-anything-give-some-cash-to-you-lagatar/">बिहारः
मांझी ने अब ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान, ‘कहते हैं कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, कुछ नकदी दे दिजिये’ [wpse_comments_template]
Leave a Comment