Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने ढिबरा लोड हाइवा जब्त किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोकाई के पास से रविवार देर रात ढिबरा लोड हाइवा जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम प्रदीप यादव और सोनू खान हैं. जब्त ढिबरा लोड हाइवा कोडरमा थाना परिसर में रखा गया है. गिरफ्तार लोगों का ट्रूनेट जांच कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि ढिबरा लोड वाहन डोमचांच से तिलैया जा रहा था. पुलिस ने लोकाई के पास वाहन को रोककर जांच किया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी इंदुभुषण प्रसाद ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modis-taunt-on-the-opposition-the-needle-of-some-people-stuck-on-2014-itself/">मोदी
का विपक्ष पर तंज – कुछ लोगों की सुई 2014 पर ही अटकी [wpse_comments_template]
कोडरमा: पुलिस ने ढिबरा लदा हाइवा किया जब्त, दो गिरफ्तार, चालक फरार

Leave a Comment