Search

कोडरमा पुलिस ने नवलशाही में लकड़ी लदी वैन को जब्त किया

Koderma: कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को लकड़ी का बोटा लदा वाहन जब्त किया. पुलिस ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन जब्त किया.

पिकअप वैन में लदी थी लकड़ी

मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी का बोटा लदा पिकअप वैन डोमचांच से घोरथम्भा की ओर जा रही थी. वाहन में तिरपाल लगा था. वाहन देखते ही एसआइ अशोक कुमार व पुलिस बल के जवानों ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर वाहन को भगा ले गया. गश्ती दल ने पीछा कर वाहन को थाना भवन के पास पकड़ लिया. पुलिस वाहन को थाना लायी और वन विभाग को सूचित कर दिया. इसे भी पढ़ें-पेंडोरा">https://lagatar.in/silence-of-media-and-modi-government-on-revelations-of-the-pandora-papers-is-similar-to-that-of-panama-papers/">पेंडोरा

पेपर्स के खुलासे पर मीडिया व मोदी सरकार की चुप्पी पनामा पेपर्स की जैसी ही
बता दें कि कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग समेत देवीपुर से डोन्गोडीह, नवलशाही से पुरनानगर होते हुए गिरिडीह के घोरथम्भा इलाके में कई अवैध संचालित आरा मिल हैं. इसमें इस तरह की लकड़ियां खपाई जाती हैं. यहां से ले जाकर लकड़ियां वहीं बेची जाती हैं. पुलिस जब सक्रिय होती है तो ये पकड़े जाते हैं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gifted-oxygen-plants-to-35-states-and-union-territories/">पीएम

मोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांटों की सौगात दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp