Search

कोडरमा पुलिस ने मसनोडीह जंगल में छापेमारी कर विस्फोटक किया बरामद

Koderma: कोडरमा के डोमचांच में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. डोमचांच थाना के मसनोडीह मेन पहाड़ी जंगल में छापेमारी कर डोमचांच पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया.

मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी श्यामलाल यादव, ढाब थाना प्रभारी आनंद मोहन और वन विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. टीम ने मेन पहाड़ी जंगल से 200 पीस डेटोनेटर और 90 पीस विस्फोटक पावर जेल बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रदीप मेहता को अभियुक्त बनाया है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-demand-for-caste-census-tejashwi-will-send-reminder-to-pm-modi/">बिहारः

जातिगत जनगणना की मांग, पीएम मोदी को रिमाइंडर भेजेंगे तेजस्वी

किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई

बता दें कि डोमचांच और ढाब के जंगली क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पत्थर खादान संचालित हैं. इन खादानों में विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार इन खादानों में अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में बने एक गोदाम में छिपाकर विस्फोटक रखा गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-18-cyber-criminals-29-mobiles-recovered/">देवघर

पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp