22 कार्टून शराब बरामद
Koderma: कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया. पुलिस ने सोमवार को सतगावां थाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से शराब बरामद किया. बताया जाता है कि वैन में नीचे बने तहखाने में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया था. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की शराब से लदी एक सफेद रंग की पिकअप वैन बासोडीह की ओर से बिहार के गोविंदपुर जाएगी.
इसे लेकर पुलिस सतर्क हो गयी. जल्द ही टीम बनी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि लगभग 1:30 बजे वाहन चेकिंग किया गया. इस दौरान कुछ दूरी पर ड्राइवर एक वाहन को छोड़कर के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. ड्राइवर को भागता देख पुलिस को शक हुआ. वाहन की जांच की तो उसमें शराब मिली. वाहन में 22 कार्टून इंपीरियल ब्लू 375ml के 528 बोतल शराब थी. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. एसआई चंद्रदेव सिंह ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इस छापेमारी टीम में शिव नारायण यादव, नागदेव उरांव, बिट्टू कुमार दास, महबूब आलम, ओम प्रकाश सिंह और मुकेश कुमार शामिल थे.
Leave a Comment