निजीकरण के खिलाफ बीमा कर्मियों की हड़ताल को सीटू ने दिया समर्थन [caption id="attachment_39198" align="aligncenter" width="600"]
alt="बाइक जब्त" width="600" height="400" /> बाइक जब्त[/caption]
गिरफ्तार युवक सूरज ने किया खुलासा
गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज कुमार मेहता पिता लालचंद नेता काली मंडा के रूप में की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, आपूर्तिकर्ता ने पूछताछ के दौरान शिव सागर के मनोज श्रीवास्तव विस्फोटक लेकर चरखी गिरिडीह जिले के चुनु राय को आपूर्ति किए जाने की बात बताई है. चुन्नू राय गिरिडीह कोडरमा क्षेत्र में अवैध ढिबरा का कारोबारी है. मौके पर अंचल निरीक्षक राम नारायण ठाकुर थाना प्रभारी आंनद कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मुकेश">https://lagatar.in/nia-action-in-mukesh-ambanis-explosives-laden-car-case-encounter-specialist-sachin-vaz-arrested/37287/">मुकेशअंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे गिरफ्तार [caption id="attachment_39199" align="aligncenter" width="600"]
alt="पकड़ी गई बाइक का नंबर" width="600" height="400" /> पकड़ी गई बाइक का नंबर[/caption]
Leave a Comment