Search

कोडरमा : पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया, तीन लोगों से पूछताछ

Koderma : मरकच्चो थाना क्षेत्र के डूमरडीहा से एक सप्ताह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में पुलिस द्वारा तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि पिछले शुक्रवार की रात डुमरडीहा निवासी पंकज कुमार का ट्रैक्टर (जेएच12जे-1617) उसके घर के सामने से चोरी हो गया था. जिसे लेकर पंकज कुमार ने मरकच्चो थाना को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें-सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-janata-mazdoor-sangh-burns-the-effigy-of-hurl-md/">सिंदरी

: जनता मजदूर संघ ने हर्ल के एमडी का पुतला जलाया

घर के सामने खड़ा किया था ट्रैक्टर

पंकज ने बताया कि पिछले शुक्रवार की शाम उसने हर दिन की तरह अपने ट्रैक्टर को घर के बाहर खड़ा किया था. शनिवार की सुबह पांच बजे जब वह सो कर उठा और घर से बाहर निकला ट्रैक्टर वहां नहीं था. घटना के बाद पुलिस लगातार चोरी हुए ट्रैक्टर को ढूंढने में लगी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच थाना क्षेत्र से उक्त ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp