Search

कोडरमा पुलिस ने जब्त किया ब्लू स्टोन लदा ट्रक, कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक का अनुमान

Koderma : कोडरमा पुलिस ने गुरुवार को ब्लू स्टोन लदे एक ट्रक को  जब्त  किया  है. यह कार्रवाई जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. बताया गया कि कोडरमा थाना पुलिस ने मालिया तीनतारा के समीप ब्लू स्टोन लदे ट्रक को जब्त किया.  सूचना मिली थी कि 12 चक्के वाले ट्रक (नम्बर पीबी 13एबी 4553 ) जिसमें अवैध ब्लू स्टोन लोड किया जा रहा है. इस सूचना के बाद कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण प्रसाद के नेतृत्व  में उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली गयी, तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में कीमती पत्थर मिले हैं. उक्त वाहन को कोडरमा थाना में रखा गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-congress-complains-to-cm-against-municipal-commissioner-alleging-corruption/">धनबाद

: कांग्रेस ने नगर आयुक्त के खिलाफ सीएम से की शिकायत,  भ्रष्‍टाचार का आरोप
कोडरमा पुलिस के अनुसार वाहन में 250 बोरी कीमती पत्थर लदे हुए हैं. इनमें सफेद, हरे, काले पत्थर हैं, जिनकी कीमत  एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. कोडरमा पुलिस ने इस मामले को वन विभाग से जुड़ा बताया है. यही वजह है कि उक्त वाहन और चालक शिवशंकर यादव (बरही निवासी) और चांदो सिंह (तीन तारा निवासी) के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए वाइल्ड लाइफ प्रक्षेत्र पदाधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-chamber-delegation-placed-the-burning-problems-of-the-district-before-the-new-sp/">देवघर

: चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने नए एसपी के समक्ष जिले की ज्वलंत समस्याओं को रखा
ज्ञात हो कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा, लोकाई के समीप जंगल क्षेत्र में कीमती ब्लू स्टोन के कई दर्जन अवैध माइंस संचालित हैं.बताया गया कि ब्लू स्टोन पत्थर  जयपुर भेजा जा रहा था. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ट्रक में लोड  ब्लू स्टोन किसका है. बहरहाल बहुत दिनों के बाद जिले में ब्लू स्टोन माफिया का माल पकड़ा गया है जबकि यह काम कई वर्षों से चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp