Search

कोडरमा पुलिस ने प्रतिबंधित पान मसाले से भरी वैन किया जब्त, एक गिरफ्तार

Koderma: सोमवार को कोडरमा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%BE">कोडरमा

पुलिस ने प्रतिबंधित पान मसाले से भरी एक वैन को जब्त किया. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. मिली सूचना के आधार पर तिलैया पुलिस ने असनाबाद छठ तालाब के पास ओमनी वैन के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें- पावर">https://english.lagatar.in/power-finance-corporation-limited-vacancies-for-various-posts-apply-soon-2/45698/">पावर

फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

18 बोरा बरामद

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन ने बताया कि वैन से प्रतिबंधित पान मसाला बहार, विमल और कमला पसंद जर्दा के साथ कुल 18 बोरा बरामद किया गया. इसका वजन 165 किलो एवं अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है. बताया कि प्रतिबंधित पान मसाला को लेकर तिलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-garage-operator-beaten-up-over-demand-for-extortion-fir-registered-on-complaint/45821/">बोकारो:

रंगदारी की मांग को लेकर गैरेज संचालक से मारपीट, एफआईआर दर्ज वहीं तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि इस मामले में प्रतिबंधित पान मसाला मारुति ओमनी वैन संख्या जेएच 02 ए एक्स 3947 को जब्त करते हुए कारोबारी रंजीत कुमार बर्णवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें-  रामनवमी">https://english.lagatar.in/district-administration-appeals-to-maintain-peace-on-ram-navami/45788/">रामनवमी

को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति बनाये रखने की अपील https://english.lagatar.in/chief-minister-wants-to-stop-humsafar-train-from-godda-babulal/45795/

https://english.lagatar.in/is-the-cobra-commando-in-the-possession-of-the-maoists-security-agencies-are-investigating-naxalite-claims/45810/

https://english.lagatar.in/bermo-9-people-seriously-injured-after-vehicle-overturns-near-jhumra-mountain-in-gomia/45806/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp