Search

कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, 5 गिरफ्तार

Koderma: कोडरमा पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने छापेमारी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही 16 बाइक बरामद किया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=PNIy7XOToP0

छापेमारी के लिए टीम गठित की

जिले मे लागातर हो रही बाइक चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार और कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था. टीम में रामनारायण ठाकुर, द्वारिका राम, सुनिल पासवान, शशिकान्त कुमार और तकनिकी कोषांग को शामिल किया गया. टीम ने छापेमारी कर अंतर्राज्यीय बाइक गिरोह का उद्भेदन किया. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/vaccine-to-be-received-in-walk-in-mode-from-3-pm-to-10-pm-tomorrow-at-keenan-stadium/">कीनन

स्टेडियम में कल से दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में मिलेगा टीका

सभी अभियुक्त बिहार के हैं

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान चोरी के 16 बाइक बरामद किये गये. साथ ही 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. कोडरमा पुलिस कप्तान ने कहा कि चोरी हुए बाइक की बरामदगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. सभी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- ये">https://lagatar.in/what-an-online-system-dr-shukla-mohanty-is-still-the-principal-of-womens-university-on-the-chancellors-portal-on-online-enrolment/">ये

कैसा ऑनलाइन सिस्टम: नामांकन तो ऑनलाइन पर चांसलर पोर्टल पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती ही वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp