Koderma: जयनगर थाना पुलिस ने क्वॉयल चोरी मामले का खुलासा किया. पुलिस ने परसाबाद में निर्माणाधीन पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर से क्वॉयल चोरी मामले में खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया. विदित हो कि जयनगर थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर की रात्रि लगभग 8-10 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा निर्माणाधीन पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर से दो क्वॉयल, जिसका वजन 56 क्विंटल था, काट लिया गया था. जिसकी लिखित शिकायत की गयी थी. इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने रामगढ़ एवं हजारीबाग के क्षेत्रों में छापेमारी कर कांड का उद्भेदन कर दिया. घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें डकैती करने एवं माल खरीदने वाले शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन
घटना में प्रयुक्त औजार जब्त
इनकी निशानदेही पर डकैती किया गया माल एवं घटना में प्रयोग किए गये औजार जब्त किए गये. साथ ही घटना में प्रयोग किए गया जाली नंबर लगा पिकअप वैन भी जब्त किया गया. एक अभियुक्त महेंद्र रविदास रामगढ़ कोर्ट में 4 जनवरी को आत्मसमर्पण कर दिया था. गिरफ्तार अभियुक्त के नाम मनोज कुमार, सिकंदर प्रसाद, पारस प्रसाद सिन्हा, मोहम्मद सद्दाम अंसारी, सुमित कुमार और विकास कुमार हैं. छापेमारी दल में माईका अंचल पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, तकनीकी शाखा और थाना के रिजर्व गार्ड सहित कई जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा