Koderma : झुमरीतिलैया में मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की ओर से बैठक की गई. मंच की अध्यक्ष श्रेया केडिया, सचिव नेहा हिसारिया ने बैठक कहा कि प्रेरणा शाखा सामाजिक दायित्व के तहत कई कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है. इसी के तहत सावन माह में हरियाली, तीज और रक्षा बंधन को देखते हुए एक लघु मेला सह सावन मिलन कार्यक्रम आयोजित करेगी. वहीं शालू चौधरी ने कहा कि सावन मिलन में विभिन्न तरह के स्टाल लगाए जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रेरणा शाखा गौ आहार कार्यक्रम का भी आयोजन कर रही हैं. इसे भी पढ़ें-
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bike-rider-dies-due-to-highway-hit-in-nirsa-another-injured/">धनबाद
: निरसा में हाइवा के धक्के से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल 8 जुलाई को निःशुल्क कैम्प का आयोजन
शालू चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी मौके पर जैसे अपनी शादी की सालगिरह, जन्मदिन या अन्य अवसर पर 11 सौ रुपये में गौशाला परिसर में 551 रोटियां गौ माता को खिला सकते हैं इसके लिए प्रेरणा शाखा रोटी बनवाकर उपलब्ध कराने का कार्य भी कर रही है. इस अभियान में उन्होंने लोगों से जुड़ने की भी अपील की. बैठक में 8 जुलाई को बाईपास रोड केयर हॉस्पिटल में हृदय रोग से संबंधित रोग के इलाज के लिए निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारीबाग आरोग्यम हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं टीम उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें-
कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-attempted-theft-by-entering-the-house-two-women-arrested/">कोडरमा
: घर में घुस कर चोरी का प्रयास, दो महिला गिरफ्तार नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत कपड़ा वितरण
20 जुलाई को नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत कपड़ा वितरण किया जाएगा. बैठक में जून और जुलाई माह में प्रेरणा शाखा की सदस्यों और पदाधिकारियों के जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह को लेकर केक काटा गया और खुशी का इज़हार करते हुए शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर कोषाध्यक्ष ममता बंसल, पूर्व अध्यक्ष प्रीति केडिया, कृतिका मोदी, काजल गुप्ता, स्वेता अग्रवाल, रश्मी केडिया, पूनम टिबड़ेवाल, पायल पचीसिया, निधि पेड़ीवाल, स्वेता गुटगुटिया, ज्योति अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, ममता नरेड़ी, रिद्धिमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment