Koderma: प्रेस क्लब कोडरमा की मासिक बैठक रविवार को हुई. बैठक जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में हुई. बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार ने की. इसका संचालन महासचिव गौतम राणा ने किया. बैठक में गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा महासचिव ने पेश किया. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर क्लब के संरक्षक विनोद विश्वकर्मा को बुके देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/there-was-already-a-possibility-of-disturbance-in-delhi-there-was-a-large-number-of-bangladeshis-in-the-area-intelligence-department-failed/">दिल्ली
में उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, इलाके में बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या, खुफिया विभाग असफल प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य चुने जाने पर संरक्षक जगदीश लाल सलूजा और जिला पदाधिकारी मुन्ना सिंह को सम्मानित किया गया. बैठक में क्लब की वार्षिक सदस्यता शुल्क दस दिनों के भीतर जमा करने का निर्णय लिया गया. जयनगर प्रखंड में रंजीत भारती के पास क्लब का राशि बकाया है. राशि संग्रह करने के लिए एक 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. बैठक में क्लब के संरक्षक जगदीश लाल सलूजा, अनूप कुमार, संजीव समीर, विनोद कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार झुन्नू, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, उमाशंकर, किशोर यादव, साहिल भदानी, कमल हसन दानिश, गजेंद्र बिहारी सिन्हा, ओमप्रकाश, महेश भारती और मोहम्मद शब्बीर आलम मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/ruckus-stone-pelting-sabotage-many-injured-in-hanuman-jayanti-procession-in-delhis-jahangirpuri/">दिल्ली
के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हंगामा, पथराव, तोड़फोड़, कई घायल [wpse_comments_template]
कोडरमा: प्रेस क्लब की बैठक संपन्न

Leave a Comment