Koderma : आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देशानुसार झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संरक्षण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में किया गया. इस योग कार्यक्रम का शुभारम्भ कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेन्द्र कुमार तिवारी तथा उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर को संबोधित करते हुए कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए योग की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है . प्रत्येक व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए नित्य योग करना चाहिए . उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि यदि निरोग रहना है तो योग करना है. योग ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा पूरे शारीर को शुद्ध एवं नियंत्रित किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-बंधु के भ्रष्टाचार से मांडर की जनता में है आक्रोश, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत होगी जब्त : आदित्य साहू
अपने संबोधन में योग शिक्षिका शुष्मा सुमन ने कहा कि लोग पैसा अपने परिवार के लिए कमाते हैं तथा अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नहीं करते हैं. जबकि अपने परिवार की उन्नति के लिए खुद को दुरुस्त बनाये रखना जरुरी है. जो योग के माध्यम से ही संभव है . योग शिक्षिका शुष्मा सुमन ने एक-एक कर योग के सभी आवश्यक आसन एवं प्राणायाम से शिविर में उपस्थित लोगों को अवगत कराया तथा उसे करने के सही तरीके को भी बताया. इस योग शिविर का समापन शिविर में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर किया गया.
इसे भी पढ़ें-यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के पारा लीगल वोलेनटियर्स के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया तथा योग के महत्व के बारे में आम लोगों को अवगत कराया. मौके पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सैय्यद सलीम फातमी, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वैशाली श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद, सिविल जज सीनियर डिविजन मनोरंजन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी प्रशांत कुमार वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जूही कुमारी एवं शिवांगी प्रिया, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अमृत लाल यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा सहित सभी न्यायालयकर्मी मौजूद थे .