Search

कोडरमा : पंचखेरो जलाशय में 20 टन मछली का उत्पादन

कोडरमा : मरकच्चो के वर्मा समिति ने पंचखेरो जलाशय में केज द्वारा प्रथम बार लगभग 20 टन मछली का किया उत्पादन मत्स्य विभाग कोडरमा के सहयोग एवं मार्गदर्शन से वर्मा विस्थापित मत्स्य जीवी सहयोग समिति ने केज द्वारा रिकॉर्ड लगभग 20 टन मछली उत्पादन लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त किया है. बता दें कि पंचखेरो जलाशय निर्माण होने के पश्चात किसी भी समिति द्वारा केज के माध्यम से रिकॉर्ड् उत्पादन प्रथम बार वर्मा समिति ने हासिल किया है, जिससे वर्मा विस्थापित समिति के सदस्यों में खुशियों की लहर छाई है. समिति के सभी सदस्यों ने जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव को उनके द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है. वर्मा समिति के सचिव कामदेव प्रसाद वर्मा एवं अध्यक्ष अजीत प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगर जिला मत्स्य विभाग कोडरमा के द्वारा इसी तरह का सहयोग एवं मार्गदर्शन हम लोगों को मिलता रहा तो हमलोग आने वाले वर्षों में 40 से 50 टन मछली उत्पादन लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे. इसे भी पढ़ें–धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mla-dhullu-mahto-distributed-equipment-among-differently-abled-people-under-the-service-fortnight/">धनबाद:

विधायक ढुल्लू महतो ने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों के बीच बांटे उपकरण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp