Arun Barnabal Koderma : जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था एवं शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये लगातार कार्य किये जा रहे हैं. जहां उप स्वास्थ्य केंद्र को वेलनेस हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहीं सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल में तब्दील भी किया जा रहा है. बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिये स्कूलों में कई कार्यक्रम कराए जाते हैं , ताकि उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो सके. इसे भी पढ़ें-
गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-the-problem-of-electricity-in-rural-areas-will-be-overcome-seven-new-transformers-installed/">गढ़वा : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या होगी दूर, लगाये गये सात नये ट्रांसफार्मर
कोरोना के कारण पाबंदियां लग गयी थी
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रोजेक्ट रेल की शुरुआत की गयी थी. जिसके तहत स्कूली बच्चों को टेस्ट सीरीज के माध्यम से उनकी पढ़ाई के अनुकूल परीक्षा लेते हुए तैयारी कराई जा रही थी. लेकिन राज्य समेत जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कुछ पाबंदियां लगायी गयी. अब फिर से स्कूल खुल जाने से सभी मॉडल स्कूल में प्रोजेक्ट रेल का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-
आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-electric-crematorium-will-be-built-from-2-crore-98-lakh-74-thousand-in-kali-mandir-the-crematorium-of-ward-7/">आदित्यपुर: वार्ड 7 के श्मशान काली मंदिर में 2 करोड़ 98 लाख 74 हजार से बनेगा विद्युत शवदाह गृह
परीक्षा के अनुकूल टेस्ट सीरीज बनायें
इसी कड़ी में उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मॉडल स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों में प्रोजेक्ट रेल की शुरुआत करें और टेस्ट सीरीज बनाते हुए बच्चों के लिए परीक्षा आयोजित करें. उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के अनुकूल टेस्ट सीरीज बनायें ताकि बच्चों की परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सके. [wpse_comments_template]
Leave a Comment