Search

कोडरमा : प्रचार वाहन रवाना, लोक अदालत की बाबत देगा जानकारी

Koderma : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रचार वाहन लोक अदालत की बाबत जानकारी देगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी और उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. यह अगले एक महीने तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजनों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ के बारे में बतायेगा. इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लोक अदालत आम जनों के लिए अति आवश्यक है. यह वैसे लोग के लिये ज्यादा आवश्यक है जिनके पास ना तो किसी वकील को देने के लिये पैसे होते हैं ना ही कोर्ट फीस. उनलोगों के लिये लोक अदालत बहुत ही आवश्यक है. प्रचार वाहन से लोगों को लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. साथ ही यह वाहन 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार करेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/01rc_m_24_01082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णु

अग्रवाल और छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन

जरूरतमंद लोगों के लिए लोक अदालत अहम

वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि जैसे हमलोग सरकार की योजनाओं को घर तक पहुंचाने का काम करते हैं, ठीक वैसे ही कोर्ट भी लोगों को कानून के बारे में बताने और पेंडिंग केस के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. मौके पर एलएडीसी किरण कुमारी, अरुण ओझा, अश्विनी शरण, ललन चौधरी समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-body-of-truck-driver-found-in-pond-police-interrogating-driver/">बोकारो

: तालाब में मिला ट्रक के खलासी का शव, चालक से पुलिस कर रही पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp