: लोहा चोरी करने आये अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला, तीन लोग घायल इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-many-market-buildings-of-jhumritilaiya-have-become-dilapidated-sometimes-there-can-be-a-big-incident/">कोडरमा
: झुमरीतिलैया के कई मार्केट भवन हो चुके हैं जर्जर, कभी- भी हो सकती है बड़ी घटना
शहर के ताराटांड़, झंडा चौक इलाकों में अभियान चला
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान लॉटरी का टिकट और तीन लाख रुपये नगद बरामद बरामद किया है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस टीम ने शहर के ताराटांड़, झंडा चौक इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से लॉटरी खेलाने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये लोगों में आयुष शर्मा पिता जग्गू शर्मा नंदी बाबा चौक, विजय जोशी झंडा चौक के निकट, मुन्ना शाह ताराटांड़, विजय कुमार व निशांत कुमार बजरंग नगर शामिल हैं. गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से लॉटरी चलाने का धंधा लंबे समय से संचालित है. इसके पूर्व भी पुलिस ने एक बार छापामारी की थी. बावजूद कुछ दिन बाद यह धंधा फिर से शुरु हो गया है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-anti-social-elements-set-fire-to-a-standing-auto-police-engaged-in-investigation/">बोकारो: असामाजिक तत्वों ने खड़े ऑटो में लगायी आग, पुलिस जांच में जुटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment