Search

कोडरमा : यात्री शेड तोड़ने पर रेलवे का काम बंद कराया

Koderma :जिले के जयनगर प्रखंड के ककरचोली पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव के यात्री शेड को तोड़ दिया गया है. रेलवे के ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से इसे तोड़ने के बाद पूरे पंचायत में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यात्री शेड का मुआवजा ग्राम पंचायत को नहीं मिल जाता है, तब तक काम बंद रहेगा. साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि रेलवे द्वारा किए जा रहे पिलर निर्माण में अब तक 75 पिलर अधिाकरियों द्वारा रिजेक्ट किया था. जिसके बाद ठेकेदार ने उस पिलर को पुनः दूसरे स्थान पर लगा दिया, जो अनियमितता को दर्शाता है. ककरचोली पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव, उप मुखिया हासीम खान, वार्ड सदस्य अरुण यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने पिलर व बाउंड्री निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही इसकी जांच की भी मांग की है. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-life-imprisonment-for-murder-accused/">कोडरमा

: हत्या के अभियुक्त को आजीवन कारावास
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp