Search

कोडरमा : सेक्रेड हार्ट स्कूल में राखी मेकिंग कंपटीशन, बच्चों ने बनायी रंग-बिरंगी राखियां

Koderma :  राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन सेक्रेड हार्ट स्कूल में किया गया जहां शनिवार को जूनियर क्लास के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां बनाकर ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारे तथा वन-पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. बच्चों के द्वारा बनाई गई राशियों को विद्यालय एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार ने खूब सराहा. एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों में आर्ट-क्राफ्ट की समझ बढ़ती है. ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, जो उनकी सफलता में साधक बनता है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-to-make-the-tricolor-campaign-a-success-the-sisters-of-43-organizations-took-out-a-cycle-rally/">धनबाद

: तिरंगा अभियान को सफल बनाने 43 संगठनों की दीदियों ने निकाली साइकिल रैली

भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक है पर्व

वहीं प्राचार्य नवीन कुमार ने हमारे जीवन में रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व सिर्फ भाई और बहन के अमर प्रेम का प्रतीक पर्व ही नहीं है बल्कि यह पर्व हमें प्रकृति से भी जोड़ता है. प्रतियोगिता में हिमांशु राज, साधना कुमारी, संगम कुमारी, अंकित शर्मा, साक्षी रजक, संतोषी कुमारी, सारंग यादव, आदित्य कुमार, यशप्रीत, अन्वी, अदिति, शालिनी, हिमांशु, अंकुश कुमार, अदृजा, अंकुर गौतम, दिव्यांशु सिंह, अभिमान, कुणाल यादव और केशव कुमार को क्रमशः अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. पूरे प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर सीमा जैन, कुंतल जेठवा, रेणु सेठ, सरोज पांडेय, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, श्वेता कुमारी, स्वीटी सिन्हा, रूबी वर्मा, दीक्षा सिंह, मरियम मैम, कल्पना कुमारी, रंजीता कुमारी, अलका सिंह समेत अन्य शिक्षिकाओं का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-to-make-the-tricolor-campaign-a-success-the-sisters-of-43-organizations-took-out-a-cycle-rally/">धनबाद

: तिरंगा अभियान को सफल बनाने 43 संगठनों की दीदियों ने निकाली साइकिल रैली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp