गोवा में होनेवाले 37 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधत्व करेंगी चयनित खिलाड़ी
3 अक्टूबर से चल रहा महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण
डीएसओ ने खिलाड़ियों से ली सुविधाओं की जानकारी
Koderma: गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा तीन अक्टूबर से महिला कबड्डी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस कैंप में झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 24 खिलाड़ी शामिल हैं. इस बीच शनिवार को झारखंड महिला कबड्डी टीम के लिए प्रतियोगिता आयोजित कर एक से 24 तक खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की गई. रैंकिंग पैनल में मुख्य रूप से साहेबगंज जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज पद से रिटायर्ड जज महावीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, कबड्डी प्रशिक्षक तेज नारायण ने महिला खिलाड़ियों का चयन किया. इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, कोडरमा जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, सह सचिव विजय कुमार साहू, ग्रिजली विद्यालय के डायरेक्टर अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता मुकेश कुमार, ऋषभ सिंह, सीनियर खिलाड़ी रॉकी कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :IIT-ISM अकाउंट्स बिल्डिंग में लगी आग समेत धनबाद की पांच खबरें
व्यवस्था को बेहतर बताया गया
जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने आयोजकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में खिलाड़ियों से जानकारी ली. वहीं, खिलाड़ियों ने आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्था की काफी बेहतर बताया. खिलाड़ियों ने कहा उनलोगों को पांच वक्त उच्च स्तर का सेहदमंद भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. बता दें कि उक्त प्रशिक्षण शिविर खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार तथा झारखंड ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है.
दूसरी खबर
गडगी पानी टंकी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से
Koderma: जयनगर प्रखंड अंतर्गत गडगी पानी टंकी मैदान में आजाद हिंद क्लब द्वारा रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव एवं जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी रहेंगी. वहीं, उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, प्रमुख अंजू देवी, राजद प्रदेश, उपाध्यक्ष सह मुखिया राजकुमार यादव आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. उद्घाटन मैच गझंडी (कोडरमा) बनाम बरकट्ठा (हजारीबाग) के बीच खेला जाएगा. उक्त जानकारी लक्ष्मण यादव व बब्लू यादव ने दिया.
इसे भी पढ़ें :मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, अडानी समूह के दो हवाई अड्डों के खातों की जांच आई वाश, जेपीसी जांच हो
[wpse_comments_template]