Search

कोडरमा: राजद ने थाना प्रभारी और एएसआई पर की कार्रवाई की मांग

Koderma: कोडरमा में राजद ने धार्मिक भावना ठेस पहुंचाने के मामले पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की. बता दें कि बीते दिनों जलवाबाद में छापेमारी करने गयी पुलिस द्वारा धार्मिक भावना ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक स्थल पर गाली गलौज की वीडियो वायरल हुई थी. राजद ने इसी मामले को उठाते हुए कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और एएसआई बालेश्वर यादव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें-   देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा        

थाना प्रभारी को हटाने की मांग

राजद ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ते में दरार आई है. ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस पर कानून पालन करने और कराने की जिम्मेवारी होती है. लेकिन यहां पुलिस ही कानून तोड़ती नज़र आई है. राजद ने जलवाबाद के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की. कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर हेमंत सरकार से शिकायत कर थाना प्रभारी को हटाने की मांग करेगी. इसे भी पढ़ें-  नेत्र">https://lagatar.in/cataract-surgery-will-be-done-after-examining-the-eyes-of-the-poor-in-eye-check-up-camp-sameer-mahanti/">नेत्र

जांच शिविर में गरीबों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन : समीर महंती         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp