: राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा
थाना प्रभारी को हटाने की मांग
राजद ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ते में दरार आई है. ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस पर कानून पालन करने और कराने की जिम्मेवारी होती है. लेकिन यहां पुलिस ही कानून तोड़ती नज़र आई है. राजद ने जलवाबाद के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की. कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर हेमंत सरकार से शिकायत कर थाना प्रभारी को हटाने की मांग करेगी. इसे भी पढ़ें- नेत्र">https://lagatar.in/cataract-surgery-will-be-done-after-examining-the-eyes-of-the-poor-in-eye-check-up-camp-sameer-mahanti/">नेत्रजांच शिविर में गरीबों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन : समीर महंती [wpse_comments_template]
Leave a Comment